आश्वासन के बाद पेयजल के लिए प्रस्तावित आंदोलन स्थगित
अल्मोड़ा। नौगांव इंटर कलेज कफड़ा में छात्र-छात्राओं के लिए पेयजल व्यवस्था नहीं होने से परेशान प्रबंध समिति के अध्यक्ष बचे सिंह बिष्ट की ओर से पूर्व निर्धारित मंगलवार से शुरू होने वाला आमरण अनशन मौके पर पहुंचे पेयजल अधिकारियों ने लिखित समझौते के साथ स्थगित कर दिया है। समझौता वार्ता में जल संस्थान के सहायक अभियंता जेएस तोमर, अवर अभियंता सुरेंद्र सिंह रौतेला एवं प्रबंध समिति के अध्यक्ष बचे सिंह बिष्ट, प्रबंधक शैलेंद्र रावत, प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य सहित प्रबंध समिति के सदस्य मौजूद रहे। जल संस्थान के अधिकारियों ने लिखित रूप से कहा है कि प्रस्तावित सती-नौगांव पंपिंग योजना से विद्यालय को जोड़ा जाएगा। वर्तमान व्यवस्था के तहत मौजूद कनेक्शन से पेयजल आपूर्ति की जाएगी। प्रबंधक शैलेंद्र रावत ने कहा कि किसी भी हाल में छात्र- छात्राओं के लिए पेयजल उपलब्ध कराया जाए। मौके पर राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।