प्रधान संगठनों ने ब्लॉक कार्यालय में तालाबंदी कर दिया धरना
रुद्रपुर। ग्राम प्रधानों ने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर ब्लॉक कार्यालय में तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए 15वें वित्त आयोग की धनराशि से कटौती को वापस लेने की मांग की। साथ ही मांग पूरी ने होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। गुरुवार को प्रधानों के अलग-अलग संगठनों ने ब्लॉक कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों और कर्मचारियों को बाहर निकालकर तालाबंदी कर दी। इसके बाद उन्होंने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की। प्रधानों का कहना था कि कोरोना महामारी की आड़ में सरकार ने 15वें वित्त आयोग की धनराशि से कटौती करने से विकास कार्य ठप हो गए हैं। उन्होंने तत्काल कटौती वापस लेने की मांग की। साथ ही कटौती वापस नहीं लेने पर सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। धरना प्रदर्शन करने वालों में गुरविंदर सिंह विर्क, रवींद्र सिंह, संजय चौधरी, हिमांशु गोस्वामी, सुंदर गिरी गोस्वामी, मनोज तिवारी, अजय राजपूत, फुरकान अली, चेतन कुमार, सोमा विश्वास, महेंद्र सिंह सैनी, संजय चौधरी, दीपक पाल, त्रिलोक सिंह, संजीदा बी, दिलशाद, संजीत विश्वास, मुकेश बाला रहे।