स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार

Spread the love

देहरादून। दून में जीएमएस रोड स्थित एक स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चल रहा था। पुलिस ने सोमवार को छापेमारी कर स्पा सेंटर संचालक, महिला मैनेजर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पांच महिलाओं का रेस्क्यू किया गया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बसंत विहार क्षेत्र में स्पा सेंटर में देह व्यापार की गोपनीय सूचना मिली थी। इसपर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, थाना बसंत विहार पुलिस की सयुंक्त टीम गठित की गई थी। सोमवार को जीएमएस रोड स्थित रिलेक्स जोन स्पा एंड सैलून में छापेमारी की गई। इस दौरान स्पा सेंटर के दो अलग-अलग कमरों में दो महिला, दो पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में मिले। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की। एसएसपी ने बताया कि स्पा सेंटर के अलग कमरे में 03 अन्य महिलाएं भी मौजूद मिली। पुलिस ने स्पा सेंटर के संचालक उस्मान पुत्र मोहम्मद अली निवासी ग्राम हरजोली झोझा झबरेड़ा, हरिद्वार और मैनेजर अनु पुत्री सुरेश सिंह निवासी ग्राम थिथिकी कवादपुर मंगलौर हरिद्वार, शादाब पुत्र शमशाद खान निवासी परवल निकट जामा मस्जिद पटेलनगर देहरादून, इम्माराजी श्रीणिवासुलु पुत्र इम्माराजू प्रकाशाम आंध्रप्रदेश को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *