लगाए गए पौधों का करें संरक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल के कला संकाय में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हरेला पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान विद्यालय में विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया गया। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को लगाए गए पौधों के संरक्षण की भी सीख दी।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. लवनी रानी राजवंशी ने संकाय सदस्यों के साथ पौधे लगाये। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित समूह को पर्यावरण की रक्षा के प्रति सचेत किया और पौधों को रोपितकरके भूल जाने के बजाय उनकी देखभाल कर जीवित रखने कोकहा। महाविद्यालय के संकाय सदस्यों द्वारा महा विद्यालय परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय कला संकाय से डॉ. कृतिका क्षेत्री, डॉ. शिप्रा, डॉ. अर्चना नौटियाल, वंदना बहुगुणा, डॉ.रेखा यादव, डॉ. नेहा शर्मा, नीना शर्मा, अभिषेक कुकरेती, अजय रावत, उमेश ध्यानी, तारा आदि मौजूद रहे।