चारा पत्ती लेने गई महिला के साथ कार्रवाई का विरोध
रुद्रप्रयाग। चमोली जिले के हेलंग के पास चारा पत्ती (घास) लेने गई महिलाओं के साथ पुलिस कार्रवाई का भारतीय किसान संघ ने कड़ा विरोध किया है। संघ के प्रतिनिधियों ने कहा कि इसी तरह के हालत रहे तो पहाड़ के गांवों से और तेजी से पलायन होगा। साथ ही ग्रामीणों को अपने हक-हकों से वंचित रखना दुर्भाग्यपूर्ण है। कहा घटना में दोषी कर्मियों को महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए। प्रेस को जारी बयान में भारतीय किसान संघ के महामंत्री अनूप सेमवाल, किसान संघ की महिला प्रमुख सोहनी नेगी, भारतीय किसान संघ के सदस्य दीपराज बंगारी, विनोद कप्रवान आदि ने कहा कि पहाड़ में यदि ऐसी घटनाएं होने लगी है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है। ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के लिए प्रतिदिन मवेशियों को चारा पत्ती जुटाने की बड़ी चुनौती रहती है ऐसे में वह जान जोखिम में डालकर चारा पत्ती की व्यवस्था करती है किंतु अब ग्रामीण महिलाओं को चारा पत्ती जैसे जरूरी कार्य से भी वंचित रखने का काम किया जा रहा है। संघ के प्रतिनिधियों ने कहा कि यह घटना निंदनीय है। ग्रामीण महिलाओं से उनके अधिकार भी छीने जा रहे हैं। कहा कि यदि इसी तरह की घटनाएं हुई तो पहाड़ के ग्रामीण क्षेत्रों से लगातार पलायन बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि जिन पुलिस कर्मियों द्वारा यह कार्रवाई की गई उन्हें महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए।