श्रीनगर में हुआ अग्निपथ योजना का विरोध
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल: ऑल इंडिया डीएसओ छात्र संगठन के बैनरतले विभिन्न संगठनों ने यहां अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान पीपलचौरी में आयोजित विरोध सभा में वक्ताओं ने इस योजना को युवा विरोधी करार दिया। कहा इस योजना के कारण युवाओं की मानसिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। सरकार को इस योजना को तत्काल वापस लेना होगा। विरोध प्रदर्शन के दौरान अलग-अलग संगठनों से जुड़े लोगों ने केंद्र सरकार से तत्काल प्रभाव से इस योजना को वापस लेने की मांग की। बीएसएनएल कर्मचारी ट्रेड यूनियन के पूर्व नेता पीबी डोभाल, पूर्व सैनिक संजय कुमार, एसयूसीआई कम्युनिस्ट के डा. मुकेश सेमवाल, गणेश काला ने कहा कि हजारों युवाओं का सपना आर्मी में जाने का होता था। लेकिन उनके इस सपने को मोदी सरकार ने खत्म कर दिया है। पहले से ही लाखों युवा आर्मी की परीक्षा के लिए इंतजार कर रहे थे लेकिन इस नयी योजना ने न सिर्फ भर्ती दे चुके युवाओं को बल्कि नयी भर्ती की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। विरोध जताने वालों में रेशमा पंवार, बबीता, संदीप, अंकित, सूरज, मोनिका, रंजना बर्तवाल आदि शामिल रहे।