हरियाणा में धार्मिक यात्रा पर हमले का किया विरोध
रुद्रपुर। हरियाणा के नूंह मेवात में धार्मिक यात्रा पर हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दीनदयाल चौक पर प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार से हमले में मारे गए मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ का मुआवजा देने की मांग की। बुधवार को कार्यकर्ताओं ने डीडी चौक पर घटना के विरोध में पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने हरियाणा सरकार से उपद्रवियों को चिह्नित कर रासूका लगाने की मांग की। साथ ही धार्मिक यात्रा में मारे गए मृतकों के परिवार को एक-एक करोड़ का मुआवजा देने की मांग की। इस दौरान विहिप के संगठन मंत्री उमाकांत, जिला मंत्री राजेंद्र मेहरा, महिला जिला उपाध्यक्ष शैली बंसल, वीरेंद्र सिंह, सुल्तान सिंह, जोगेंद्र सिंह, अनमोल मिश्रा, पुनीत पाल, मोंटी शर्मा, समर्थ मिश्रा, मनीष रघुवंशी, रमेश पाल मौजूद रहे।