लंगासू में शराब की दुकान का विरोध
चमोली। विकासखंड के लंगासू में प्रस्तावित अंग्रेजी शराब की दुकान के विरोध में स्थानीय महिला मंगल दल और ग्रामीणों ने विरोध जताया है। ग्रामीणों ने दुकान की प्रस्तावित जगह पर धरना देते हए शराब की दुकान के आवंटन को निरस्त करने की मांग की है। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता टीका प्रसाद मैखुरी और महिला मंगल दल अध्यक्ष आशा गोस्वामी ने कहा कि विभाग ग्रामीणों की धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहा है। कहा कि लंगासू में मां चंडिका मंदिर के महज 150 मीटर की दूरी पर शराब की दुकान खोलने से यहां माहौल खराब होगा। महिलाओं ने कहा कि जब तक प्रशासन यहां से शराक की दुकान नहीं हटाता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मामले में जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कार्रवाई करने की मांग की। ज्ञापन में ग्राम प्रधान बीना देवी, टीका प्रसाद मैखुरी, विनोद कंडारी, मनीष कुमार, प्रदीप सती, रोहित, कमल सिंह आदि के हस्ताक्षर हैं।