एनएच के खिलाफ किया धरना-प्रदर्शन
चम्पावत। स्टेशन बाजार में एनएच की ओर से छोड़े गए अधूरे कार्य पर नगर के व्यापारियों और लोगों ने हाथों में पोस्टर पकड़कर एनएच के खिलाफ धरना प्रदर्शन और नारेबाजी की। इस दौरान एनएच के अधिकारियों के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन स्थगित किया गया। मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों और लोगों ने पिथौरागढ मार्ग में धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने हाथों में पोस्टर लेकर एनएच के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों ने कहा कि दो साल पहले एनएच ने पिथौरागढ मार्ग में सड़क किनारे नालियों पर पटाल डाली और सड़क किनारे खोद कर डामरीकरण करने के लिए कहा, लेकिन अब तक न तो डामरीकरण किया गया है और न नालियों को मानकों के अनुसार बनाया है। जिससे सड़कों में धूल के अलावा कई स्थानों पर रोड़े होने के कारण लोग चोटिल होते रहते हैं। लोगों ने कहा कि अगर एनएच ने जल्द कार्य शुरू न किया तो वह आंदोलन को तेज कर देंगे। मौके पर विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने लोगों को समर्थन देकर कहा कि अगर बुधवार से एनएच ने कार्य करना शुरू न किया तो वह लोगों के साथ एनएच कार्यालय में तालाबंदी कर देंगे। एसडीएम ने भी कहा कि अगर एनएच ने कार्य शुरू न किया तो कार्रवाई की जाएगी। एनएच के ईई नरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि डामरीकरण करने वाली मशीने पहुंच चुकी हैं। बुधवार से कार्य शुरू कर दिया जाएगा। यहां व्यापार मंडल अध्यक्ष भैरव दत्त राय, विवेक ओली, राजकिशोर साह, दीपक नाथ गोस्वामी, मोहन सिंह, रविन्द्र सिंह, प्रताप सिंह अधिकारी, मोहन सिंह, भास्कर मुरारी, हेम जोशी, मदन जोशी, जीवन गड़कोटी, पंकज तिवारी, हरीश पंत, देव जजरिया, केदार तिवारी, पूरन सिंह ढेक, केदार सिंह माहरा, रोहित कुमार, राजेन्द्र सिंह, प्रकाश सिंह, नवीन कुमार, रवि शर्मा, दीपक जोशी, भास्कर जोशी, राजू ढेक आदि मौजूद रहे।