पैठाणी में शराब की दुकान खोलने का विरोध शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राठ क्षेत्र के पैठाणी बाजारमें शराब की दुकान खोले जाने का विरोध शुरू हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर शराब की दुकान खुलने से माहौल खराब होगा। ग्रामीणों ने शनिवार को राठ क्षेत्र के पैठाणी बाजार में शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है।
ग्रामीणों ने कहा कि पैठाणी बाजार में प्रशासन द्वारा शराब की ब्रांच दुकान खोलने की तैयारी की जा रही है। जिससे ग्रामीणों में रोष बना हुआ है। कहा कि पहले ही यहां से 200 मीटर की दूरी पर शराब की दुकान स्थित है। पैठाणी बाजार में कई शिक्षण संस्थाएं है। यहां पर शराब की दुकान खुलने से क्षेत्र का माहौल खराब होने की आशंका बनी है। कहा कि जिस स्थान पर शराब की दुकान खुलने की जा रही है वह ग्राम सभा का मुख्यमार्ग भी है। इस मार्ग से हर दिन महिलाएं, बुजुर्ग दैनिक कार्यो के लिए आवाजाही करते है। ज्ञापन में शांति देवी, पुष्पा देवी, ऊषा देवी, राजेश्वरी, सुनीता, शकुंतला, संगीता, रोशनी, हेमा, लक्ष्मी, सुनीता, स्वाति, बबली आदि के नाम शामिल थे।