जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : स्मार्ट मीटर के विरोध में शहरवासियों का धरना बुधवार को भी जारी रहा। लोगों ने जल्द से जल्द स्मार्ट मीटर को हटाकर पुराने मीटर लगाने की मांग उठाई। कहा कि जनता के हित को देखते हुए इस ओर गंभीरता से ध्यान दिया जाना चाहिए।
बुधवार को लोगों ने तहसील परिसर में ऊर्जा निगम व प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि वह पिछले कई दिनों से स्मार्ट मीटर के विरोध में धरने पर डटे हुए हैं। लेकिन, अब तक उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया गया। बताया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली का बिल चार से पांच गुना तक बढ़ गया है। जिससे सबसे अधिक परेशानी गरीब परिवार के लोगों को हो रही है। मेहनत-मजदूरी करने वालों की पूरी बचत बिजली के बिल में ही खर्च हो रही है। कहा कि जनता के हित को देखने को स्मार्ट मीटर के बजाय पुराने मीटर लगाए जाने चाहिए। इस मौके पर पार्षद रीता देवी, परमानंद, महेश नेगी आदि मौजूद रहे।