पुलिस मैदान में मेले का विरोध
चमोली : उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य और चमोली जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के गोपेश्वर भ्रमण के दौरान विभिन्न संगठनों ने गुरुवार को समस्याओं के समाधान की मांग के लिए ज्ञापन दिए। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष विनोद जोशी के नेतृत्व में व्यापारियों ने पुलिस मैदान में लगने वाले मेले के आयोजन पर विरोध जताया। सरकारी विभागों की ओर से सामाग्री जिले से बाहर से खरीदने पर व्यापारियों ने विरोध जताया है। व्यापार संघ भवन के लिए भूमि देने की मांग व्यापारियों ने की। इस अवसर पर व्यापारी नेता और पूर्व पार्षद नवल भट्ट आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)