चौथे दिन भी जारी रहा ग्राम अमसौड़ के ग्रामीणों का धरना
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आपदा से बचाव का कार्य प्र्रारंभ नहीं होने से आक्रोशित आमसौड़ वासियों का धरना चौथे दिन भी जारी रहा। ग्रामीणों ने समस्या का निराकरण नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है।
गुरुवार को आमसौड़ गांव में ग्रामीणों का धरना जारी रहा। ग्रामीणों ने कहा कि गांव के ऊपर स्थित केलापाणी की पहाड़ी पर लगातार भू-स्खलन हो गया है। कुछ माह पूर्व वर्षाकाल में पहाड़ी के एक हिस्सा गांव के ऊपर आ गया था। जिससे कई घरों व दुकानों को भी नुकसान पहुंचा। साथ ही गांव के लिए बिछाई गई पेयजल लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। पूरा राष्ट्रीय राजमार्ग मलबा व बोल्डर में दब गया था। बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग का मलबा व बोल्डर तो हटा दिया गया था। लेकिन, आपदा से बचाव के लिए किसी भी तरह का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया। ग्रामीणों को धरना देते हुए चार दिन बीत चुके हैं। लेकिन, अब तक कोई भी अधिकारी उनकी सुध लेने तक नहीं पहुंचा। इस मौके पर दर्शनी देवी जुयाल, कांती देवी, सावित्री देवी, जशोदा देवी, भागीरथी देवी, सुमन देवी, सुनीता देवी आदि मौजूद रहे।