जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार शहर में लगाए गए स्मार्ट मीटर के विरोध में लोगों का धरना बुधवार को भी जारी रहा। लोगों ने प्रदेश सरकार व ऊर्जा निगम से स्मार्ट मीटर हराकर पुराने मीटर लगाने की मांग उठाई। कहा कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली का बिल चार गुना आ रहा है।
बुधवार को लोगों ने तहसील परिसर में धरना दिया। पार्षद रीता देवी के नेतृत्व में आमपड़ाव, लकड़ीपडाव व ध्रुवपुर क्षेत्र के लोग ने शासन-प्रशासन पर उनकी अनदेखी का आरोप लगाया। क्षेत्रवासियों ने कहा कि उनके घरों में लगाए गए विद्युत स्मार्ट मीटरों को तत्काल हटाया जाए। कहा कि वे विगत चालीस दिनों से तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन, किसी भी चुने हुए जनप्रतिनिधि ने धरना स्थल पर आने की जहमत तक नहीं उठाई है और न ही संबधित विभाग से उनकी न्यायोचित पैरवी की है। नतीजा, क्षेत्रवासियों में जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश बढ़ रहा है। इस मौके पर मदन सिंह, आशाराम, रवींद्र, महेश नेगी, अमर सिंह, परमानंद मौजूद रहे।