अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को धरना प्रदर्शन जारी
श्रीनगर गढ़वाल : अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच, आरोपियों का नार्कों टेस्ट कराए जाने व परिजनों को न्याय दिलाए जाने की मांग को लेकर यहां डीएसओ छात्र संगठन व महिला सांस्कृतिक संगठन की ओर से मंगलवार को धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। इस मौके पर धरने पर बैठे लोगों ने सरकार एवं शासन-प्रशासन के रवैए पर आक्रोश जताते हुए प्रदर्शन किया। कहा इस मामले को दबाने की कोशिशें की जा रही हैं।
पौड़ी बस अड्डा पीपलचौरी में अंकिता भंडारी प्रकरण में आरोपियों को सजा दिलाए जाने व अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया है। धरने के दूसरे दिन वक्ताओं ने कहा कि इस मामले में अभी तक चार्जशीट दाखिल नहीं की गई है, जिससे आरोपियों को बचाए जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि पहाड़ के लिए इस तरह की संस्कृति खतरनाक है। ऐसे मामलों के विरोध में यदि आवाज नहीं उठाई गई तो यह सिलसिला चलता रहेगा। इसे रोकने के लिए सभी को आगे आने की जरूरत है। धरने प्रदर्शन में विजेता सेमवाल, विनीता खंडूरी, पूजा भंडारी, वंदना गुसाईं, मोनिका चौहान, प्रभाकर बाबुलकर, योगेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)