जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं के संरक्षण को लेकर जागृति संस्था का धरना छठें दिन गुरूवार को भी जारी रहा। इस मौके पर शुक्रवार को जिला प्रशासन के लिए बुद्धि शुद्धि यज्ञ करने का निर्णय लिया गया।
जागृति संस्था की ओर से तहसील परिसर में क्रमिक अनशन किया जा रहा है। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्र में आम जनमानस आवारा पशुओं से परेशान होकर अब नगर निगम और जिला प्रशासन से लगातार निजात दिलाने, सांडों को विस्थापित करने व नंदी शाला का निर्माण कर उन्हें आश्रय देने की मांग कर रहे है, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी रमेश भंडारी, जागृति संस्था के अध्यक्ष मनीष भट्ट, समृद्ध नेगी, निर्मला नेगी, सुनीता नेगी, रजनी रावत, रेखा कुकरेती, माधुरी बडोला, ऋचा जदली, गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल, मंजू रावत, पूरण सिंह रावत, संगीता नेगी, विनोद डबराल, विजय पाल मेहरा, यशोदा देवी, अंजलि थापा आदि मौजूद थे।