कड़ाके की ठंड में भी धरना जारी
चमोली। सड़क की मांग के लिए चमोली जिले के सुदूरवर्ती गांव डुमक में मंगलवार को कड़ाके की ठंड में भी धरना जारी रहा। ग्रामीणों ने मुख्य अभियंता पीएम जीएसवाई उत्तराखंड का पुतला दहन कर शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। धरने में बैठे ग्रामीणों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। सेंजी लग्गा डुमक सड़क के लिए क्षेत्र के ग्रामीण पदयात्रा भी कर रहे हैं। इससे क्षेत्र के ग्रामीणों की एकता देखते ही बन रही है। पदयात्रा दल मंगलवार सुबह उर्गम घाटी से गीरा, खोली होकर देवग्राम पहुंची। यहां एक बैठक का आयोजन किया गया। पदयात्रा दल के सदस्य योगंबर एवं अंकी भंडारी ने कहा कि शासन प्रशासन उनके आंदोलन को तोड़ने की साजिश कर रहा है। जबकि इस ऐतिहासिक महत्वपूर्ण धार्मिक क्षेत्र को मोटर रोड से अलग-अलग किया जाना पूरे क्षेत्र के लिए निंदनीय है और ग्रामीण लगातार विरोध कर रही है। उन्होंने कहा मशाल रैली में घाटी की तरफ से पूरा सहयोग मिला। उन्होंने 18 जनवरी को जिला मुख्यालय पर विशाल प्रदर्शन करने की बात कही है। इस सुदूरवर्ती क्षेत्र के ग्रामीणो का कहना है गांवों के लोग सड़क के लिए सामुहिक लड़ाई लड़ रहे हैं। जन मुद्दों पर आगे लड़ाई जारी रहेगी । ग्रामीणों ने कहा संयुक्त संघर्ष समिति में कई आंदोलन के संगठनों को भी जोड़ा जा रहा है ।