मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर मनाया विरोध दिवस
श्रीनगर गढ़वाल : एसयूसीआई कम्युनिस्ट ने मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर शुक्रवार को विरोध दिवस मनाया। इस मौके पर एसयूसीआई कम्युनिस्ट श्रीनगर ने मणिपुर में हो रही हिंसा व उसके कारणों को पोस्टर के माध्यम से नागरिकों को बताया। एसयूसीआई के स्टेट कोर्डिनेटर मुकेश सेमवाल ने इस दौरान मणिपुर में हो रही सांप्रदायिक हत्याओं और आगजनी पर केंद्र और राज्य सरकार की कड़ी शब्दों में निंदा की। कहा कि केंद्र सरकार जानबूझकर इस सांप्रदायिक टकराव को जारी रहने दे रही है। कहा इस मसले पर भाजपा की केंद्र सरकार केवल मूक दर्शक बनी हुई है। (एजेंसी)