पर्वतीय क्षेत्रों से प्राधिकरण खत्म करने की मांग को दिया धरना
अल्मोड़ा। सर्वदलीय संघर्ष समिति ने पर्वतीय क्षेत्रों से जिला विकास प्राधिकरण की व्यवस्था समाप्त करने की मांग को लेकर मंगलवार को अल्मोड़ा के गांधी पार्क में धरना दिया। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। डीडीए समाप्ति का जल्द शासनादेश जारी करने की मांग उठाई। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। धरना स्थल पर पूर्व दर्जा राज्य मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि समिति पिछले पांच वर्षों से संघर्ष कर रही है, लेकिन सरकार जन विरोधी फैसले को वापस नहीं ले रही है। पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि फैसला वापस नहीं लेने तक धरना जारी रहेगा। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे, कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला, आनंदी वर्मा, चंद्रकांत जोशी, हेम चंद्र जोशी, प्रदीप तिवारी, प्रत्येश कुमार पांडे, नवीन चंद्र जोशी, ललित मोहन पंत, रोहित शैली, देवेंद्र कर्नाटक, हेम जोशी, देव सिंह टंगड़िया, प्रताप सत्याल, हेम तिवारी, नारायण दत्त पांडे, शहाबुद्दीन समेत विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग मौजूद रहे।