पौड़ी में सीएम की घोषणाओं को पूरा करने की मांग को दिया धरना
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नागरिक कल्याण एवं जागरूक विकास समिति ने प्रदेश के मुख्यमंत्रियों द्वारा की गई घोषणाओं को पूरा करने की मांग को लेकर सोमवार को हेमवती नंदन बहुगुणा मूर्ति स्थल पर धरना देकर प्रदर्शन किया। इस दौरान समिति के सदस्यों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि पौड़ी के विकास के लिए मुख्यमंत्रियों द्वारा की गई घोषणाओें पर अभी तक कार्य शुरू नहीं हो पाया है। जिस कारण लोगों में रोष व्याप्त है।
इस दौरान समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि सीएम घोषणा के तहत शहर की पुरानी जेल मे संग्रहालय का निर्माण किया जाना था, लेकिन लंबा समय बीतने के बाद भी यहां पर कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ। कहा कि एनसीसी एकेडमी निर्माण को लेकर भी आज तक ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। कहा कि राज्य निर्माण के बाद मंडल मुख्यालय पौड़ी की सबसे ज्यादा उपेक्षा हो रही है। उन्होंने जल्द ही लंबित पड़ी सीएम घोषणाओं का कार्य पूरा करने की मांग की है। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष रघुवीर सिंह रावत, सचिव गबर सिंह नेगी, गिरीश बड़थ्वाल, मकान सिंह रावत, अनीता रावत, पुष्कर रावत, ठाकुर सिंह नेगी, प्रशांत नेगी आदि शामिल रहे।