गुलदार से निजात को तहसील में दिया धरना

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : चौबट्टाखाल क्षेत्र में गुलदार की धमक थमने का नाम नहीं ले रही। दर्जनों गांव में दिन दोपहर गुलदार घूमता हुआ दिखाई दे रहा है। ऐेसे में ग्रामीणों ने तहसील परिसर में पहुंचकर धरना देते हुए गुलदार से निजात दिलवाने की मांग उठाई। कहा कि गुलदार की धमक के कारण ग्रामीण घरों में कैद होने को मजबूर हो रहे हैं।
शुक्रवार को चौबट्टाखाल के ग्राम श्रीकोट, हलूणी, ढंगसौली, झीला मल्ला, चमनाऊ, पाली, गडोली सहित कई गांव के ग्रामीणा तहसील में पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री, वन मंत्री और काबीना मंत्री व स्थानीय विधायक सतपाल महाराज को ज्ञापन भेजे गए। ज्ञापन में कहा कि विगत एक माह से विधानसभा चौबट्टाखाल के अंतर्गत ग्राम श्रीकोट में चार वर्षीय बालिका को निवाला बनाया गया था। इसके अलावा ग्राम हलूणी, ढंगसोली, चमनाऊ, पाली, गडोली आदि गांवों में गुलदार जानलेवा हमला कर चुका है और गुलदार की सक्रियता जारी है। नतीजा, ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत का माहौल बना हुआ है और स्कूल जाने वाले छात्र-छात्रा स्कूल जाने में भी असहज महसूस कर रहे हैं। इसके साथ खेत में करने वाली महिलाओं के साथ ही मवेशियों को चुगाने के लिए जंगल ले जाने वाले ग्रामीण भी दहशत में हैं। कहा कि जल्द ही चौबट्टाखाल विधानसभा को गुलदार मुक्त किया जाए नहीं तो आंदोलन उग्र किया जाएगा। इस मौके पर कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष महेंद्र सिंह रावत, ज्येष्ठ उपप्रमुख प्रदीप रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य राकेश भंडारी, ग्राम प्रधान सुरेश कुमार, विजेंद्र दर्शन, जगत सिंह रावत, सुमित सिंह, लक्ष्मण सिंह, संतोष सिंह, धर्मपाल सिंह, यशपाल सिंह, सुमन सिंह, अंकित सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *