विभागीय कार्यों में हस्तक्षेप पर रोष, दिया धरना
जल संस्थान संयुक्त मोर्चा ने दिया धरना
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहरी विकास विभाग के अंतर्गत संचालित उत्तराखंड अरबन सेक्टर डेवलपमेंट एजेंसी (यूयूएसडीए) की ओर से विभागीय कार्यों में हस्तक्षेप करने पर जल संस्थान संयुक्त मोर्चा ने रोष व्यक्त किया है। मोर्चा ने धरना देते हुए जल्द हस्तक्षेप को समाप्त करने की मांग की है। कहा कि यदि जल्द इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो वह आंदोलन को तेज करेंगे।
मंगलवार को जल संस्थान संयुक्त मोर्चा के बैनर तले जल निगम व जल संस्थान कर्मियों ने धरना दिया। कहा कि यूयूएसडीए का हस्तक्षेप लगातार विभागीय कार्यों में बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कई विभागीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं। साथ ही योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को बनाई गई व्यवस्थाएं भी बेपटरी होती जा रही है। कहा कि यदि यूयूएसडीए दोबारा हस्तक्षेप करता है तो मोर्चा प्रदेश स्तरीय आंदोलन चलाने को मजबूर होगा। कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर आशीष थपलियाल, कोमल बिष्ट, दीपक गुसाईं, नितिन जखमोला, अंकित कंडवाल, नागेंद्र सिंह नेगी, संदीप रावत, राजेंद्र सिंह, उमेश चंद्र, गीता देवी, मंजू रौतेला, प्रदीप नेगी, दीपक रावत, आशीष गौड़, नरेंद्र नौडियाल, अनुराग सिंह, नंदन सिंह आदि मौजूद रहे।