प्रशासनिक भवन के सामने मांगों को लेकर दिया धरना
रुद्रपुर(आरएनएस)। जीबी पंत षि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के परियोजनाओं में कार्यरत कर्मियों ने प्रशासनिक भवन के सामने मांगों को लेकर धरना दिया।
कुछ दिन पूर्व कर्मचारियों ने 30 नवंबर तक अपनी मांगें पूरी करने के लिए विवि के कुलपति को ज्ञापन सौंपा था। लेकिन तय समय तक मांगें पूरी न होने पर शुक्रवार को कर्मचारियों ने प्रशासनिक भवन के गेट के सामने हाथों में तख्ती लेकर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने कहा कि सेवानिवृत्ति उपरांत कोई भी फंड, ग्रेच्युटी, पेंशन आदि नहीं दी जा रही है। आरोप लगाया कि जानबूझकर वित्त विभाग के अधिकारियों द्वारा इस मामले को लटकाया जा रहा है। धरना देने वालों में संयुक्त मोर्चा के महामंत्री ओएन गुप्ता, कर्मचारी संगठन अध्यक्ष संतोष कुमार, इंटक जिलाध्यक्ष जनार्दन सिंह, राज्यपाल वाल्मीकि, शैलेंद्र मिश्रा, आरके श्रीवास्तव, एडी मिश्रा, बीके सिंह, आरडी यादव, बीडी जोशी, बहाली, सर्वेश, एके माहेश्वरी, दीपक खन्ना, राजू जंगी यादव, जेएस बोहरा आदि मौजूद रहे।