चतुर्थ श्रेणी कर्मियों का विरोध दूसरे दिन भी रहा जारी
नई टिहरी। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रहा। संघ का कहना है कि मांगें पूरी न हुई तो आंदोलन तेज किया जायेगा। आंदोलन को लेकर रूपरेखा तैयार की गई है। काली पट्टी बांधकर दूसरे दिन भी स्वास्थ्य विभाग के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों ने अपना विरोध जारी रखा। चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मंगल लाल आर्य व मंत्री राम प्रकाश भट्ट ने कहा कि उनकी मांग है कि उद्यान विभाग के माली की भांति हाईस्कूल से कम पढ़े कर्मचारियों को टैक्निकल घोषित किया जाय। लैब सहायक, डार्करूम सहायक, ओटी सहायक, ड्रेसर पदों पर हाईस्कूल व इंटर पास को 50 प्रतिशत प्रमोशन दिया जाय। उन्हें भी नर्सेज संवर्ग की भांति पोषाहार भत्ता दिया जाए। बताया कि 14 से 19 जुलाई तक बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज किया जायेगा। 20 से 24 जुलाई तक जिले में आने वाले प्रमुख जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर महानिदेशक को पत्र लिखवायेंगे। 26 व 27 जुलाई को सीएमओ कार्यालय व जिले के अस्पतालों में दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया जायेगा। 29 जुलाई को स्वास्थ्य महानिदेशक, कुल सचिव आयुर्वेद व निदेशक होम्योपैथी का घेराव करेंगे। यदि फिर भी मांगों पर गौर नहीं किया जाता है, तो 30 जुलाई से बिना अन्न-जल ग्रहण किये ड्यूटी करेंगे।