मुनस्यारी में लापता युवक न मिलने से आक्रोश, निकाला जुलूस

Spread the love

पिथौरागढ़। बलुवाकोट क्षेत्र में वाहन दुर्घटना के बाद से लापता चल रहे चालक को लेकर कई दिन बीतने के बाद भी कोई जानकारी सामने नहीं आने से लोगों में आक्रोश है। सोमवार को आक्रोशित लोगों ने जुलूस निकालकर सरकार से मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित करने की मांग की। नगर में मुनस्यारी संघर्ष समिति के संयोजक जगत मर्तोलिया के नेतृत्व में विभिन्न राजनीतिक दल व संगठनों के लोग एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर तक जुलूस निकाला और धरने में बैठ गए। यहां हुई सभा के दौरान वक्ताओं ने कहा कि पातो निवासी प्रदीप दरियाल पुत्र ललित सिंह दरियाल छह अक्तूबर से लापता है। 21 दिन बीतने के बाद भी युवक का कहीं सुराग नहीं लग सका है। इससे परिजन परेशान हैं। बाद में लोगों ने तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। उन्होंने सरकार से एसआईटी गठित कर शीघ्र मामले में कार्रवाई करने, पुलिस के साथ ही जिले के वरिष्ठतम अधिकारियों को प्रतिदिन एसआईटी की गतिविधियों की समीक्षा करने के लिए अधिकृत करने और हर दो दिन में प्रगति रिपोर्ट से परिजनों और समिति को अवगत कराने की मांग की। यहां श्री राम सिंह, विक्की दरियाल, मनोहर सिंह, मनोहर टोलिया, विक्रम दानू, लोक बहादुर सिंह कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *