विद्युत बिलों में एडिसनल चार्ज वसूलने का किया विरोध
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विद्युत बिलों में अलग से एडिसनल चार्ज वसूलने का पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने विरोध किया है। कहा कि सरकार को जन हित देखते हुए एडिसनल चार्ज वापस लेने चाहिए।
इस संबंध में पूर्व सैनिकों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। बताया कि एक ओर जहां जनता लगातार बढ़ रही महंगाई से परेशान है वहीं, अब प्रदेश में विद्युत बिलो में भी अलग से एडिसनल चार्ज वसूला जा रहा है। ऐसे में सबसे अधिक परेशानी सामान्य व गरीब परिवारों को हो रही है। कहा कि जनता के हित को देखते हुए बल से एडिसनल चार्ज हाटाया जाना चाहिए। इस मौके पर अध्यक्ष गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल, सीपी डोबरियाल, बलवान सिंह रावत, सीपी धूलिया, आशाराम, देवेंद्र सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।