ऊर्जा निगम से की स्मार्ट मीटर के बजाय पुराने मीटर लगाने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : ऊर्जा निगम की ओर से क्षेत्र में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर का आमपड़ाव व प्रजापति क्षेत्र के लोगों ने विरोध किया है। कहा कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं की जेब ढीली कर रहे हैं। ऐसे में सबसे अधिक परेशानी गरीब परिवार के लोगों को हो रही है। स्मार्ट मीटर के बजाय उपभोक्ताओं के पुराने मीटर लगाए जाने चाहिए।
बुधवार को आमपड़ाव व प्रजापति क्षेत्र के लोग ऊर्जा निगम कार्यालय में पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी समस्या से अधिकारियों को अवगत करवाया। कहा कि वर्तमान में विद्युत विभाग की तरफ से घरों में पुराने विद्युत मीटरों की जगह स्मार्ट विद्युत मीटर लगाए गए है, जिनका बिल खपत से ज्यादा आ रहा है। कहा कि खपत से ज्यादा बिल आने से गरीब, मेहनत मजदूरी करने वाले लोगों को कठिनाई हो रही है। कहा कि क्षेत्र के लोग अधिक धनराशि वाले बिलों का भुगतान करने में पूरी तरह से असमर्थ है। कहा कि स्मार्ट विद्युत मीटरों को उतार कर पुराने विद्युत मीटरों को लगाया जाए। इस मौके पर बाला देवी, धीरज, मोहित कुमार, पंकज, सूर्यकांत, चंद्रशेखर, जौनी चेनवाल, सुमन, जीतू मौजूद रहे।