गैरसैंण में आंदोलनकारियों ने की नारेबाजी
चमोली। रामलीला मैदान गैरसैंण में चौदह सूत्रीय मांगों को पूरा करने के लिए पूर्व क्षेपंस सुरेन्द्र धीमन का अनशन रविवार को 6वें दिन भी जारी रहा। उनके स्वास्थ्य में तेजी से गिरावट प्रारंभ हो गयी है। लोगों ने सरकार से जल्द मांगें पूरी करने की मांग की है। व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र बिष्ट की अध्यक्षता में 20 नवंबर से आंदोलन जारी है। क्षेत्रीय जनता विशेषज्ञ चिकित्सकों, नगर में लावारिस पशुओं पर नियंत्रण करने, खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत करने सहित अन्य ज्वलंत एवं प्रतीक्षित मुददों पर आंदोलन कर रही है। रविवार को उनके समर्थन में धूमा देवी, बृजमोहन पंत, एडवोकेट कुंवर सिंह, दिवान राम, पुष्कर सिहं रावत, हंसी देवी गौरव गैड़ी, गोपाल पंत, जसवंत बिष्ट, सरोज, धन सिंह, जगदीश आदि रहे।