निर्माणाधीन स्टोन क्रशर का विरोध शुरू
काशीपुर। कुंडेश्वरी क्षेत्र के गांधी नगर गांव के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर गांव के पास स्टोन क्रशर लगाने का विरोध किया है। उन्होंने गांव से कहीं ओर क्रशर लगाने की बात कही है। सोमवार को ग्राम गांधी नगर के बड़ी संख्या में ग्रामीण एसडीएम कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने उपजिलाधिकारी की गैर मौजूद्गी में पेशकार को एक ज्ञापन सौंपा। कहा कि गांव में कुछ लोग स्टोन क्रशर लगा रहे हैं। गांव से जो रास्ता जाता है वह पूर्व में न्यायालय ने प्रतिबंधित कर दिया था। इन स्टोन क्रशरों का उप खनिज लाने के लिए कोसी नदी से बाहर जंगल से निकलने के लिए कोई रास्ता अथवा गेट नहीं है। आरोप लगाया फर्जी रास्ते बना रखे हैं। इन क्रशरों से टूटे हुए पत्थरों के कणों से आसपास के खेत बंजर हो जाएंगे और इन क्रशरों से निकलने वाले प्रदूषित पानी से भी आसपास का वातावरण व खेत प्रभावित होंगे। बड़े-बड़े भारी वाहनों के निकलने से स्कूल जाने वाले बच्चों को दुर्घटना का भय बना रहेगा। कोई स्कूल का वाहन बच्चे लेने के लिए गांव में नहीं आएगा। ग्रामीणों ने एसडीएम से गांव में स्टोन क्रशर ना लगाए जाने का अनुरोध किया है। यहां जोगेंद्र सिंह, सुखवंत सिंह, राजविंदर कौर, जसवंत सिंह, मुख्तियार सिंह, काबल सिंह, मनजीत कौर, दलबीर कौर, अमरजीत कौर, जमुना देवी रहीं।