चमोली : संयुक्त बद्रीश संघर्ष समिति के नेतृत्व में स्थानीय व्यापारी, माणा, बामणी की जनता, तीर्थ पुरोहित और होटल व्यवसायियों ने बदरीनाथ में मास्टर प्लान और प्राधिकरण के विरोध में शुक्रवार को भी प्रदर्शन किया। हे बदरीनाथ हमारी रक्षा करो, सरकार बदरीनाथ मास्टर प्लान निर्माण कार्य के नाम पर बदरीनाथ के पौराणिक परिवेश को तहस-नहस न कीजिए समेत दूसरी नारेबाजी कर बदरीनाथ मास्टर प्लान के विरोध में जुलूस निकाला। शुक्रवार को बदरीनाथ में प्रदर्शन किया गया। जुलूस प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना है कि बदरीनाथ मास्टर प्लान के कार्य के नाम पर बदरीनाथ धाम में सिर्फ जहां-तहां तोड़ फोड़ का काम किया जा रहा है। धाम में कूर्म धारा, प्रहलाद धारा, शेष नेत्र मंदिर जैसी कई पौराणिक स्थान थे। मास्टर प्लान निर्माण कार्य के नाम पर ये पवित्र स्थल विलुप्ति की कगार पर हैं। (एजेंसी)