बागेश्वर(। थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी की कपकोट थाने में दोबारा नियुक्ति को लेकर लोगों में आक्रोश है। व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन सहित कई ग्राम प्रधानों ने उनका विरोध शुरू कर दिया है। उन्होंने शीघ्र उन्हें वापस भेजने की मांग की है। शनिवार को व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष तारा कपकोटी ने कहा कि थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी के पिछले कार्यकाल में व्यापारियों का उत्पीड़न हुआ। उनसे दुर्व्यहार किया गया। लिखित तथा मौखिक शिकायत के बाद वह यहां से भेजे गए। व्यापारी वर्ग उनके कार्यकाल से परेशान रहेगा। टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष विवेक कोरंगा ने कहा कि टैक्सी चालकों तथा मालिकों सभी ने उत्पीड़न, गलत चलानी कार्रवाई तथा बेवजह गाड़ी सीज करने की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने उपजिलाधिकारी के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया। कहा कि अन्यत्र स्थानांतरण नहीं किया गया तो सामाजिक संगठनों तथा बुद्धिजीवियों के साथ मिलकर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। इस अवसर पर सुंदर बिष्ट, हेम कपकोटी, तारा कपकोटी, भुवन ऐठानी, प्रकाश कांडपाल, महेश सिंह, राजा शाही, अमरदीप पूरी, विवेक कोरंगा आदि उपस्थित थे।