ओखलकांडा में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं
हल्द्वानी। ओखलकांडा क्षेत्र के हरीशताल व डालकन्या गांव के सरकारी अस्पताल में स्टाफ की व्यवस्था न होने से क्षेत्रवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस संदर्भ में क्षेत्रवासियों ने बुधवार को स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं मंडल ड़ एलएमएस रावत से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। बताया कि अस्पताल में स्टाफ नहीं होने से काफी दिक्कतें हो रही हैं। मरीजों का इलाज व देखभाल ठीक से नहीं हो पा रही है। डक्टरों की कमी होने से लोगों को इलाज करवाने हल्द्वानी आना पड़ता है। चेतावनी दी गई कि जल्द व्यवस्थाएं दुरस्त नहीं होने पर क्षेत्रीय जनता आंदोलन करने को बाध्य होगी। ज्ञापन देने वालों में अजय कुमार, मदन गोनिया, रामू गोनिया, नीरज गोनिया आदि मौजूद रहे।