शिविर में लोगों को बताएं अधिकार, योजनाओं की दी जानकारी

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल द्वारा रविवार को विकासखंड कल्जीखाल में बहुउद्देशीय शिविर आयोजन का किया गया। शिविर में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के अधिकारों को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई। इसके अलावा स्टॉल लगाकर केंद्र व राज्य सरकारों की ओर से आमजन के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया।
शिविर में मुख्य अतिथि सीजेएम शहजाद ए वाहिद ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पोस्को के अंतर्गत महिलाओं के लिए नि:शुल्क कानूनी सहायता एवं उनके अधिकारों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दुराचार के मामलों में पीड़ितों को न्याय की पैरवी कर मुआवजा देने का प्राविधान है। सीनियर सिविल जज अमित भट्ट ने बताया कि अनुछेद 39 (अ) के तहत कोई भी गरीब जरूरतमंद व्यक्ति धन के अभाव में न्याय से वांछित न रहे जाए उसकी नि:शुल्क विधिक पैरवी राज्य स्तर पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला स्तर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और तहसील स्तर पर तालुका तहसील विधिक सेवा समिति अधिवक्ता उपलब्ध कराती है। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिविल जज नाजिश कलीम ने जनता को केंद्र, राज्य एवं जिला स्तर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्य क्षेत्र के बारे में सविस्तार से जानकारी दी। उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने लोगों से विधिक प्राधिकरणों का लाभ उठाने को कहा। इस मौके पर चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसेल कमल बमराड़ा, डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसेल महेश बलूनी, रिटेनर अधिवक्ता कुसुम नेगी, वन स्टॉप सेंटर की अधिवक्ता अमृता रावत, प्रमुख कल्जीखाल गीता देवी, ज्येष्ठ प्रमुख संजय पटवाल, जिला पंचायत सदस्य सविता देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय डबराल, परिवहन कर अधिकारी विजय आर्य, खंड विकास अधिकारी चंद्र प्रकाश बलूनी, सहायक समाज कल्याण अधिकारी राहुल राणा, पीएलवी जगमोहन डांगी, सज्जन सिंह नेगी, भगवती प्रसाद, बबीता देवी, मनीष खुगशाल आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट लीगल एंड डिफेंस काउंसेल विनोद कुमार ने किया।

बाल विवाह और नशे के प्रति किया जागरूक
विकासखंड सभागार में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में इंटर कॉलेज कल्जीखाल और कांसखेत के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कांसखेत के छात्र-छात्राओं ने बाल विवाह और नशे के प्रति जागरूक करने के लिए नाटक का भी मंचन किया। मुख्य अतिथि सीजेएम शहजाद ए वाहिद ने छात्र-छात्राओं को बेहतरीन प्रस्तुति देने पर प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया

शिविर में 30 शिकायतें दर्ज
बहुउद्देशीय शिविर में ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की 30 शिकायतें प्राप्त हुई। इस दौरान 04 दिव्यांग प्रमाण पत्र और 09 दिव्यांगों को उपकरण वितरित किए गए। वही महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा किमोली आंगनबाड़ी केंद्र अंतर्गत श्रीमती स्वाति को महालक्ष्मी कीट वितरित की गई। वही कल्जीखाल ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को मुकदमा मुक्त गांव प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *