स्वास्थ्य विभाग को 25 लाख के मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराए

Spread the love

रुद्रप्रयाग। स्टप टीयर्स संस्था द्वारा पहाड़ में स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। हाल ही में बेस अस्पताल श्रीनगर और रुद्रप्रयाग स्वास्थ्य विभाग की मांग पर संस्था द्वारा एकम कंपनी की सीएसआर मद से कई जरूरी उपलकरण मुहैया कराए गए। स्टप टीयर्स संस्था के प्रयासों की प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रशंसा की गई।
स्टप टीयर्स के प्रयासों से एकम कंपनी द्वारा सीएसआर मद में रुद्रप्रयाग चिकित्सालय में 25 लाख रुपये के अनेक महत्वपूर्ण उपकरण दिए गए। उपकरणों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग ने संस्था का आभार जताया है। स्टप टीयर्स संस्था के संस्थापक प्रमोद बमराड़ा ने बताया कुछ समय पहले सीएमओ रुद्रप्रयाग ड बीके शुक्ला द्वारा संस्था को स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए जरूरी मेडिकल उपकरण की सूची दी गई थी। संस्था द्वारा इसे संज्ञान में लेते हुए बहुराष्ट्रीय कंपनी एकम के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग की मदद की। शनिवार को संस्था के सदस्य उत्तम सिंह राणा और दीपक सिंह नेगी ने सीएमओ दफ्तर में करीब 25 लाख के मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराए। सीएमओ ने इसके लिए कंपनी का विशेष आभार व्यक्त किया है। बमराड़ा ने बताया कि संस्था द्वारा जिला अस्पताल जिला स्वास्थ्य विभाग को करीब 50 उपकरण उपलब्ध करा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी संस्था इसी तरह का सहयोग करती रहेगी। बताया कि इससे पहले संस्था द्वारा श्रीनगर बेस अस्पताल में करीब 35 लाख रुपए के जरूरी मेडिकल उपकरण दे चुकी है। जबकि प्राथमिक चिकित्सालय देलचौरी में टिटनेस सहित कई उपयोगी इंजेक्शन और जरूरी सामान उपलब्ध करा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *