बागेश्वर(। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। आपदा प्रबंधन, विकास कार्यों और लंबित परियोजनाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावितों को 24 घंटे के भीतर राहत राशि उपलब्ध कराएं। उन्होंने सोराग पुल के निर्माण की धीमी गति पर नाराजगी जताई। कहा कि पहले से ही विलंबित परियोजना में अब देरी सहन नहीं होगी। खेल विभाग को निर्देश दिए कि बैडमिंटन कोर्ट का सीलिंग कार्य गुणवत्तापूर्ण हो, इसकी प्रमाणिकता कार्यदाई संस्थान द्वारा सुनिश्चित की जाए, गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे बीस सूत्रीय कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर की ग्रेडिंग में कोई गिरावट न आए। प्रत्येक विभाग अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित करें और समन्वय से कार्य करे। बजट के अभाव में एनक्यूएएस प्रमाणन कार्य लंबित बागेश्वर(आरएनएस)। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) प्रमाणन हेतु जनपद के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों की प्रगति पर चर्चा की गई। इसमें जिला कार्यक्रम प्रबंधक बागेश्वर मनोज पुरोहित ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर भटोली, पंद्रहपाली, सातरतबे, देवलचौरा एवं लौबांज के लिए विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत की और अवगत कराया कि बजट के अभाव में इन चिकित्सा केंद्रों का एनक्यूएएस प्रमाणन कार्य लंबित है। गंभीरता व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कुमार आदित्य तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल डॉ. तपन कुमार शर्मा, प्रभारी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. दीपक कुमार, जिला लेखा प्रबंधक अनूप कांडपाल आदि मौजूद रहे।