अस्पताल में मरीजों व तीमारदारों की को दें विशेष सुविधा
राजकीय संयुक्त उपजिला चिकित्सालय श्रीनगर के लिए 3 करोड़ 25 लाख का बजट पेश
जयन्त प्रतिनिधि :
पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में राजकीय संयुक्त उपजिला चिकित्सालय श्रीनगर प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न हुई। 2023-24 वर्ष के लिए अनुमोदित धनराशि 2 करोड़ 90 लाख अनुमोदित की गई थी। इस वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 3 करोड़ 25 लाख का बजट पेश किया गया। जिसे जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदित कर दिया गया है।
गुरुवार को कलेक्ट्रेट कक्ष में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्रीनगर को निर्देशित किया कि अस्पताल में मरीजों व तीमारदारों की सुविधा के लिए और अस्पताल के उपकरणों पर विशेष ध्यान दें। जिससे लोगों को उसका लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में जिन शौचालयों का सुधारीकरण होना है उन्हें समय पर ठीक करें और वहां नियमित रूप से साफ-सफाई कराये। जिलाधिकारी ने संबंधित स्वास्थ्य अधिकारी को कहा कि मरीजों को उच्च गुणवत्ता का भोजन दें। साथ ही उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्रीनगर को कहा कि अस्पताल में एक्सरे, अल्ट्रासाउंड सहित अन्य उपकरणों का समय-समय पर निरीक्षण करें। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्रीनगर ने गत वर्ष व इस वर्ष का चिकित्सालय की उपलब्धि और पिछले बैठकों में दिए गए प्रस्तावों पर की गई कार्रवाई की संपूर्ण जानकारी दी। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्रीनगर गोविंद पुजारी, उपकोषाधिकारी नन्दन सिंह खत्री व समिति के सदस्य गिरीश पैन्युली सहित अन्य उपस्थित थे।