गरीब परिवार प्रदान की आर्थिक सहायता और राशन की किट

Spread the love

रुद्रपुर। शिवनगर स्थित चामुण्डा मंदिर के पुजारी पंडित ओमप्रकाश की पत्नी मोरकली के निधन पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने तमाम लोगों के साथ उनके निवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की और परिवार की दयनीय आर्थिक स्थिति को देखते हुए उन्हें समाजसेवियों की ओर से दस हजार रूपये की आर्थिक सहायता एवं राशिन की किट प्रदान की। चामुण्डा मंदिर के पुजारी पंडित ओमप्रकाश की पत्नी मोरकली का बिमारी के चलते निधन हो गया था। निधन का समाचार सुनकर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल उनके निवास पर पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार को ढांढस बंधाया। विधायक के प्रयासों के बाद समाजसेवियों द्वारा एकत्र की गयी दस हजार रूपये की धनराशि और राशन की किट पुजारी ओमप्रकाश को प्रदान की गयी। जिस पर पुजारी पंडित ओमप्रकाश ने पूर्व विधायक ठुकराल एवं समस्त समाजसेवियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान समाजसेवी संजय ठुकराल, संजीव गुप्ता, सोनू सक्सेना, सुरेंद्र गुप्ता, विकास बंसल, राम अवतार गुप्ता, मुकेश कुमार, कमल, महेन्द्र राइौर, नरेंद्र राठौर, राकेश अधिकारी, धर्मवीर राजपूत, जितेन्द्र राठौर आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *