उत्तराखंड

प्रसार अधिकारियों के क्षमता विकास के लिए प्रशिक्षण दिया

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

 

रुद्रपुर। उत्तराखण्ड प्रसार शिक्षा निदेशालय एवं प्रसार प्रशिक्षण संस्थान, नीलोखेड़ी, हरियाणा (भारत सरकार) के संयुक्त तत्वावधान में प्रसार अधिकारियों के क्षमता विकास के लिए प्रसार की विधियां एवं सोशल मीडिया का षि तकनीक हस्तांतरण में भूमिका विषयक प्रशिक्षण समापन किया गया। प्रशिक्षण के अवसर पर षक भवन के सभागार से निदेशक प्रसार शिक्षा और समेटी ड. जय प्रकाश जायसवाल ने कहा कि षि के विकसित तकनीक के हस्तांतरण में सोशल मीडिया का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से अपील की कि चार दिनी प्रशिक्षण में सीखे गए विषयों को अपनाकर अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें तथा फसलों के पैदावार एवं षकों की आय बढ़ोतरी में सार्थक भूमिका निभाएं। ड़ बीडी सिंह, प्राध्यापक और समन्वयक समेटी ने कहा है कि आप लोग सीधे षकों के संपर्क में रहते हैं। विश्वविद्यालय द्वारा विकसित तकनीक के प्रचार-प्रसार में आप महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। तकनीक हस्तांतरण के लिए विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक सदैव आपके सहयोग हेतु समर्पित रहेंगे। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से लगभग 50 षि विभाग के विस्तार अधिकारी ने भाग लिया। समापन अवसर पर प्रसार शिक्षा निदेशालय के संकाय सदस्य ड़ आरके शर्मा, ड़ संजय चौधरी,ड़ निर्मला भट्ट, घनश्याम जोशी, कु़ ज्योति कनवाल,जगदीश चन्द्र बिष्ट सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!