काश्तकारों को गेहूं का बीज मुहैया कराया
चम्पावत। टनकपुर सीएम र्केप कार्यालय में गेहूं उत्पादन के लिए उन्नत तकनीकि विषय पर षक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें काश्तकारों को फसलों में लगने वाले रोग से निदान और उन्नत किस्म के गेहूं के बीज उपलब्ध कराए गए। शुक्रवार को सीएम र्केप कार्यालय में पंतनगर षि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ड़ एसके वर्मा, ड़ विश्वनाथ, चम्पावत के मुख्य षि अधिकारी हिमांशु जोशी और एसडीएम हिमांशु कफल्टिया की मौजूद्गी में में षक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। वैज्ञानिकों ने बताया कि काश्तकारों की ओर से उगाई गई फसलों में लगने वाली बीमारी और उनके निदान के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। बताया कि फसलों में समय-समय में डाली जाने वाली खाद, पानी, रोग, कीड़ों और फसलों के सुरक्षित भंडारण के विषय में काश्तकारों को आवश्यक जानकारी दी। काश्तकारों को उन्नत पैदावार के गेहूं के बीज भी उपलब्ध कराए गए। ताकि काश्तकारों को षि से संबंधित लाभ मिल सके।