मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता : स्वास्थ्य मंत्री
स्वास्थ्य शिविर में हजारों लोगों ने कराई जांच
सिद्धबली मंदिर में आयोजित किया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री सिद्धबली मंदिर कोटद्वार एवं अखिल ध्यानी स्मृति ट्रस्ट द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन श्री सिद्धबली धर्मशाला में किया गया। स्वास्थ्य शिविर में कोटद्वार समेत पहाड़ी इलाकों से आए हजारों मरीजों ने अपनी जांच कराई।
शिविर का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, मंदिर के महंत एवं लैंसडौन विधायक दिलीप रावत ने किया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर लगाए जाने से लोगों को बड़ी राहत मिलती है। मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। प्रदेश के पहाड़ी जिलों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने विशेषज्ञ और अति विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की है। उन्होंने कहा कि स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती से राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। मंदिर समिति के अध्यक्ष डा. जेपी ध्यानी ने बताया कि शिविर में फोर्टिस नोएड़ा, मैक्स देहरादून, वेदांता दिल्ली, एम्स कोलकता आदि के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा कैंसर, हृदय, मानसिक, नाक-कान-गला, स्त्री रोग, हड्डी, पेट, छाती रोग सहित अन्य बीमारियों की जांच की गई। इसके अलावा लिवर की जांच, समस्त रक्त जांच भी की गई। साथ ही नि:शुल्क दवाईयां भी वितरित की गई। इस अवसर पर विधायक महंत दिलीप रावत एवं अध्यक्ष श्री सिद्धबली मंदिर डॉ. जगदंबा प्रसाद ध्यानी ने सभी चिकित्सकों और भगवत ग्लोबल यूनिवर्सिटी से उपस्थित सभी बी-फार्मा के बच्चों को सम्मानित किया। इस मौके पर मंदिर समिति के रविन्द्र नेगी, मनोहर भंडारी, डॉ. रविन्द्र नेगी, विजयपाल नेगी, राजेश रावत, सचिव शिव पोखरियाल, मंडी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला, भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत, नीतू रावत, दीपू पोखरियाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।