प्रांत प्रचारक ने चंबा के लोगों को अयोध्या का आमंत्रण दिया
नई टिहरी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत प्रचारक के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने चंबा नगर के लोगों को अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आमंत्रण पत्र दिया। दौरान उन्होंने पूजित अक्षत का वितरण कर सभी से 22 को अपने शहर, मौहल्ले के मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा उत्सव मनाने का आह्वान किया। आरएसएस प्रांत प्रचारक ड़ शैलेंद्र ने नगर क्षेत्र के घरों में जाकर अयोध्या से आए पूजित अक्षत व राम मंदिर के चित्र का वितरण किया। स्वयं सेवकों ने भगवान श्रीराम के जयकारे लगाए गए। संपर्क अभियान के बाद नगर क्षेत्र के कीर्तन मंडली की टोलियों की बैठक लेते हुए कहा कि यह हमारी सनातन प्रतिष्ठा की पुर्नस्थापना का अवसर है। मौके पर विभाग प्रचारक पारस, जिला प्रचारक गौरव, नगर संघ चालक तिलकराम चमोली, इंद्रपाल सिंह परमार, मोहन सिंह कुमाईं, नवजोत तडियाल, अनिता कोठारी, नीरज खत्री, वीरेंद्र सेमवाल, विक्रम चौहान आदि मौजूद थे।