प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने की मुख्यमंत्री से प्रतिष्ठानों को खोलने की मांग
जयनत प्रतिनिधि
श्रीनगर। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज प्रदेश में व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को खोलने की मांग की है। कहा कि कोरोना काल के कारण 15 माह से व्यापारी भारी आर्थिक संकट से जूझ रहे है।
बृहस्पतिवार को एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कहा कि कोरोना काल में व्यापारियों को सबसे अधिक आर्थिक नुकसान हुआ है। प्रदेश का व्यवसायी और उनके कर्मचारी आर्थिक तंगी से जूझ रहे है। जबकि बैंकों की देनदार भी बढ़ रही है। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति सामान्य होने लगी है। व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री से शीघ्र प्रदेश में व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को खोलने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी, उपाध्यक्ष आनंद भंडारी, अवनीश सडाना, नरेंद्र रावत, जगदीप रावत, दिनेश पंवार आदि शामिल थे