जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: उत्तराखंड स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन का प्रांतीय अधिवेशन 2 सितंबर को देहरादून में आयोजित किया जाएगा। प्रांतीय अधिवेशन में अगले तीन साल के लिए प्रांतीय कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। उत्तराखंड स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन पौड़ी के महासचिव यशपाल सिंह रावत ने बताया कि प्रांतीय अधिवेशन में सीएम पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगे। बताया कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी परिवारों के हितार्थ संगठन का मांग पत्र भी सीएम को सौंपा जाएगा। बताया कि अधिवेशन में एक हजार से अधिक की संख्या में उत्तराधिकारी व बीरांगनाएं हिस्सा लेंगे। बताया कि पौड़ी जिले से भी बड़ी संख्या में प्रतिनिधि अधिवेशन में हिस्सा लेंगे। प्रांतीय अधिवेशन में अगले तीन वर्ष के लिए प्रांतीय कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। उन्होंने पौड़ी जिले के सभी स्वतंत्रता सेनानी परिवारों से अधिवेशन में अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की है।