चमोली : संकुल संसाधन केंद्र सिमली में शुक्रवार को हिंदी और गणित विषय में निपुण विद्यार्थी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें संकुल सिमली के 21 विद्यालयों के कक्षा 3 के 42 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय चोंडली प्रथम, प्राथमिक विद्यालय सेम दूसरे थान पर रहे। इस मौके पर संकुल सिमली के सीआरसी भगवती प्रसाद बेंजवाल आदि उपस्थित रहे। (एजेंसी)