प्रवासियों को रोजगार नहीं देने पर सीडीओ ने जताई नाराजगी
बागेश्वर। मनरेगा के तहत प्रवासियों को रोजगार नहीं देने पर सीडीओ डीडी पंत ने कड़ी आपत्ति जताई है। गरुड़ ब्लॉक की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। एक हफ्ते के
भीतर इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए। अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। लापरवाही किसी भी स्तर कर सहन नहीं की
जाएगी। विकास भवन सभागार में शुक्रवार को समीक्षा बैठक में उन्होंने यह निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत
आवास सॉफ्टवेयर में निर्धारित समयान्तर्गत सभी लाभार्थियों के आधार नंबरों की सीडिंग करें, तांकि नये लक्ष्य आवंटित होने पर तत्काल कार्रवाई अमल में लाई जा
सके। उन्होंने मनरेगा की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति, कार्यपूर्ति दर, जीबीओ मनरेगा के साथ-साथ प्रवासियों को रोजगार के निर्देश दिए। मनरेगा की समीक्षा पर गरुड़
ब्लॉक की प्रगति पर नाराई। एक सप्ताह अन्तर्गत समस्त कार्यों में सकारात्मक वृद्धि लाने की हिदायत दी। सभी खंड विकास अधिकारियों को नियमित रूप से उक्त
योजनाओं की समीक्षा करते हुए उसकी विस्तृत रिपोर्ट उनके कार्यालय में देने को कहा। अधिकारी हर 15 दिन में बैठक करें और सभी कार्यों में सकारात्मक वृद्धि
लाना सुनिश्चित करें। इस मौके पर मुख्य जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी,अपर परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र सिंह बिष्ट,
बीडीओ बागेश्वर आलोक भंडारी, केएस भाकुनी गरुड़, कपकोट गंगागिरी गोस्वामी, जिला अभियंता मनरेगा अमर सिंह मेहता आदि उपस्थित थे।