पीएसजी के स्ट्राइकर नेमार पर लगा दो मैचों का प्रतिबंध
पेरिस। पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) के स्ट्राइकर नेमार पर दो मैचों का प्रतिबंध लगा दिया गया है। रविवार को मार्सिले के खिलाफ लीग 1 मैच के दौरान विरोधी खिलाड़ी अलवारो गोंजालेज को थप्पड़ मारने के कारण उन्हें रेड कार्ड दिखाया गया। हालांकि, नेमार ने गोंजालेज पर नस्लीय टिप्पणी करने का आरोप लगाया था। नेमार के अलावा लेविन कुरजावा और लिएंड्रो पेरेडस को भी रेड कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर कर दिया था। इसके अलावा रैफरी ने मार्सेल के भी दो खिलाड़ियों को यही सजा दी थी।
लिएंड्रो पेरेडस पर भी नेमार की तरह ही दो मैचों का प्रतिबंध लगाया गया है,जबकि कुरजावा को छह मैचों के लिए निलंबित कर दिया गया है। वहीं, मार्सिले के खिलाड़ी जॉर्डन अमावी को तीन मैचों के लिए और डारियो बेनेडेटो को एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है। इस मैच में पीएसजी को 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच के बाद नेमार ने ट्वीट किया,”मुझे बस इस बात का पछतावा है कि मैंने गोंजालेज को चेहरे पर क्यों नहीं थप्पड़ मारा। इस घटना के बाद मार्सिले के कोच आंद्रे विलास ने कहा कि फुटबॉल में नस्लभेद की कोई जगह नहीं है।