एनएसयूआई का जन सहायता कार्यक्रम शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। एनएसयूआई ने आमजन के सहयोग के लिए जन सहायता कार्यक्रम की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत पौड़ी विधान सभा क्षेत्र के दूरस्थ गांवों में मदद सामग्री पहुंचाई जाएगी।
शुक्रवार को एनएसयूआई के जन सहायता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनीष खंडूडी व एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन सिंह भंडारी ने वर्चुअल माध्यम से अभियान का शुभारंभ किया। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष गौरव सागर ने बताया कि इस अभियान के तहत पौड़ी विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ गांवों में 300 जरूरतमंद परिवारों को राशन व अन्य जरूरत की सामग्री पहंचाई जाएगी। गौरव सागर ने कहा कि महामारी के इस दौर में एनएसयूआई कार्यकर्ता जरूरतमंदों की सेवा के लिए प्रतिबंध हैं। कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर आमजनों की सेवा करेंगे। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष कामेश्वर राणा, छात्र संघ अध्यक्ष आस्कर रावत, रोहित गुसाईं, अरुण डोभाल, उपेंद्र रावत, वीर प्रताप आर्य मौजूद थे।