नगर पंचायत में स्वच्छता को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया
अल्मोड़ा। चौत्राष्टमी मेले के मद्देनजर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में नगर पंचायत और गेवाड़ संकल्प समिति की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया है। नगर पंचायत के धुधलिया वार्ड में अभियान के तहत महिला समूह को गीले और सूखे कूड़े के प्रबंधन की जानकारी दी गई। ताकि चौखुटिया नगर पंचायत को स्वच्छ रखा जा सके। साथ ही चौत्राष्टमी मेले के दौरान भी स्वच्छता अभियान के लिए चर्चा की गई। कार्यक्रम में नगर पंचायत ब्रांड एम्बेसडर तीलू रौतेली सम्मान से सम्मानित भावना शर्मा, नगर पंचायत कर्मचारी अमित कुमार के साथ मिलकर समूह का गठन भी किया गया। अध्यक्षता सरपंच जानकी देवी ने की। यहां तारा देवी, बबीता शाह, अनीता, हेम कांडपाल , मनोज शर्मा आदि मौजूद रहे।