उत्तरकाशी : जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में एनीमिया उन्मूलन को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने एनीमिया से निपटने के लिए बहु-आयामी रणनीति तैयार करने और इसके तहत जिलेभर में व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। डीएम ने ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में लोगों को एनीमिया के लक्षण, कारण और रोकथाम के उपायों की जानकारी देने पर जोर दिया। बैठक में डीएम ने जिले में एनीमिया की वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट लेते हुए गर्भवती महिलाओं, किशोरियों, बच्चों और धात्री माताओं में एनीमिया की रोकथाम के लिए प्रभावी प्रयास सुनिश्चित करने को कहा। डीएम ने यह भी निर्देश दिए कि किसी भी गंभीर बीमारी से ग्रस्त छात्र को दवा देने से पहले उसका स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य रूप से किया जाए। साथ ही, सभी कार्यक्रमों की नियमित निगरानी और समयबद्ध रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में सीडीओ एसएल सेमवाल, एडीएम मुक्ता मिश्र, सीएमओ बीएस रावत और मुख्य शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। (एजेंसी)