रुद्रप्रयाग : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग नशा मुक्त उत्तराखंड एवं नशामुक्त भारत के निर्माण के लिए मुख्यालय में जन जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें स्कूली छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया साथ ही आम जनता को संदेश दिया कि नशा जीवन को तबाह कर देता है इसलिए इसे समाज से दूर भगाया जाए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव/मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पायल सिंह की मौजूदगी में मुख्यालय स्थित रुद्रा काम्पलैक्स से निकली जागरूकता रैली पेट्रोल पंप तक पहुंची। इस बीच स्कूली बच्चों ने नशे को दूर भगाना है जन जन को जगाना है के नारे लगाए गए। प्राधिकरण की सचिव पायल सिंह ने बताया कि इस जन जागरूकता रैली का उद्देश्य है कि हर नागरिक को नशे के प्रति सजग करना है। ड्रग फ्री उत्तराखंड के निर्माण के लिए सबको मिलकर आगे आना होगा। इस मौके पर व्यापार संघ अध्यक्ष राय सिंह बिष्ट सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे। (एजेंसी)